News

जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए – गर्म कपड़े और चप्पल-जूते
जोधपुर/ नवज्योति । प्रहाश नंदीश चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आज समाज सेवा के तहत जरूरतमंद बच्चों के लिए गर्म कपड़े, स्वेटर, जैकेट और चप्पल वितरित किए गए। इस अवसर पर ट्रस्ट की टीम ने झुग्गी-झोपड़ियों और कच्ची बस्तियों का दौरा कर बच्चों में गर्म कपड़े और खाने-पीने की सामग्री जैसे बिस्किट और फल वितरित किए। इस सेवा कार्य में ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मेन्द्र ■ चौधरी, उपाध्यक्ष रामेश्वर,
कोषाध्यक्ष रितु वैष्णव, संयुक्त सचिव राजेंद्र और कार्यकर्ता कमलेश, हेम सिंह, सचिन शर्मा, दिनेश एवं ऋषिबाला ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने अपनी स्वेच्छा से बच्चों को सामग्री वितरित कर खुशी जाहिर की। ट्रस्ट का उद्देश्य है कि हर बच्चे तक प्यार और मुस्कान पहुँच सके। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि समाज के सहयोग से इस तरह के प्रयास और भी प्रभावशाली बन सकते हैं।
admin
0